भारत में कोरोनावायरस से 25.83 लाख हुए स्वस्थ, 3 US Vaccine अंतिम दौर में

भारत में कोरोनावायरस से 25.83 लाख हुए स्वस्थ, 3 US Vaccine अंतिम दौर में

देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब रोज 75 हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं। 7.4 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं, जबकि रिकवरी लगभग 25.8 लाख तक पहुंच गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि देशों को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का पता लगाने के लिए लोगों की जांच करनी चाहिए और उन लोगों की भी जांच की जानी चाहिए जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। इससे पहले अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी ने अपनी नीति में बदलाव करते हुए कहा था कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए ऐसे लोग जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है, उनकी जांच करने की आवश्यकता नहीं है।
ICMR के अनुसार, देश में गुरुवार को 9,01,338 नमूनों की जांच की गई। अब तक 3,94,77,848 नमूनों की जांच की गई। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोविड-19 से 60 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले स्थान पर है।

Webdunia,News,coronavirus doctor advice hindi