विश्व में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.59 करोड़ के पार हो गई है और इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 8.61 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित खिलाड़ियों के बिना अभ्यास शुरू करेगा चेन्नई सुपर किंग्स। कोविड-19 से संक्रमित दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ को छोड़कर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बाकी खिलाड़ी अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए अभ्यास शुरू कर देंगे क्योंकि तीसरे दौर के परीक्षण के बाद उन सभी के परिणाम नेगेटिव आए हैं।
पिछले सप्ताह उसके 13 सदस्य कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाए गए थे। टूर्नामेंट 19 सितंबर से तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेला जाएगा। असम में कोविड-19 के 3,054 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 1,18,333 हो गए। राज्य में 7 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 330 हो गई।
फ्रांस के गोलकीपपर स्टीव मंडाडा को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है जिसके कारण वह राष्ट्रीय टीम के आगामी मैचों से हट गए हैं। भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 83,341 नए मामले सामने आए, 68,584 स्वस्थ और 1,096 की मौत। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,36,748 हुई। इनमें से 8,31,124 एक्टिव मामले, 30,37,152 स्वस्थ और
68,472 की मौत।