5 लाख के ईनामी मोस्टवांटेड विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अब उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की पुलिस कानपुर एनकाउंटर से लेकर उज्जैन के महाकाल मंदिर से उसकी गिरफ्तारी की पूरी गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुट गई है। 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाला विकास दुबे कैसे उत्तरप्रदेश से सुरक्षित निकल कर मध्यप्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर तक पहुंच गया, इस बात पर अब भी रहस्य बना हुआ है।
यूपी एसटीएफ ने अब विकास दुबे के उन मददगारों पर अपना शिकंजा कर दिया है, जो हत्याकांड के बाद विकास दुबे की मदद कर रहे थे। इस बीच यूपी STF ने ग्वालियर के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उज्जैन में महाकाल मंदिर से अपनी कथित गिरफ्तारी से पहले विकास दुबे ने तीन घंटे तक उज्जैन की सड़कों पर घूमता रहा और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
ये चौंकाने वाला खुलासा उस ऑटो ड्राइवर से पूछताछ में हुआ है जिसमें गैंग्स्टर विकास दुबे महाकाल मंदिर में दर्शन से पहले रामघाट से लेकर महाकाल मंदिर तक करीब 3 घंटे तक घूमता रहा। बताया जा रहा है कि विकास दुबे के ऑटो से घूमने के दौरान यूपी नंबर की एक गाड़ी लगातार उसके पीछे लगी रही। इस बीच सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा हैं कि विकास दुबे किस तरह गिरफ्तारी से पहले महाकाल मंदिर में घूमता रहा।