Who gave the Rights for Eve-Teasing?: Aadhi Duniya, Puri Baat with Tasneem Khan (EP-5)
महिलाओं और बच्चियों से छेड़खानी (Molest) को हम बहुत पहले से सामान्य (Normal) बना चुके हैं। इतनी कि फिल्मों (Bollywood) में होती छेड़छाड़ (Molestation) पर हम हंस देते हैं। बहुत कम महिलाएं ऐसी प्रताड़ना
(Abuse) के खिलाफ आवाज उठा पाती हैं। इसका बड़ा कारण कि महिलाओं के प्रति इस अपराध को, महिलाओं के लिए ही (Social Shaming) बना दिया गया। वहीं इससे जुड़े कानूनों (Laws) को लेकर भी महिलाएं जागरूक नहीं हैं। इसीलिए जानना जरूरी है कि How do you stop eve teasing? क्या हैं वो कानून (Laws) जो छेड़छाड़ के विरुद्ध महिलाओं को सुरक्षा देते हैं? क्या कारण हैं कि (Eve Teasing) को लेकर महिलाएं आज भी आवाज नहीं उठा पाती? क्या सिनेमा भी इस ईव टीजिंग को बढ़ावा देता है? यह जानने के लिए, देखिए ‘पत्रिका’ के खास शो ‘आधी दुनिया, पूरी बात विद तसनीम खान’ का 5th Episode- ‘छेड़खानी’ का हक, किसने दिया?