Speaking on his YouTube channel, Chopra explained how the conditions in UAE are not much different compared to India with batsmen likely to have an advantage on the dry pitches. However, he reckoned the big boundaries will help teams like RCB, who have struggled with their weak bowling attack, over the years. “Batting conditions would not have much of an impact. In fact, certain teams may start feeling better. RCB for example, because when the grounds are big your bowling is not exposed that much even if it is weak. RCB I think might actually do well,” said Chopra.
आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर आइपीएल यूएई में आयोजित किया जाता है को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर खिताबी जीत के प्रबल दावेदार में से एक रहेगी. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि यूएई का कंडीशन कैसे भारत से ज्यादा अलग नहीं है. वहां पर भारतीय बल्लेबाज सुखी पिच का पूरा फायदा उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वहां की बाउंड्री बड़ी होती है जिसकी वजह से आरसीबी जैसी टीम को फायदा मिलेगा जिनकी गेंदबाजी आक्रमण ज्यादा अच्छी नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां की बैटिंग कंडीशन ज्यादा प्रभावी नहीं होगी और कुछ टीमें राहत महसूस कर सकती हैं.
#IPL #RCB #ViratKohli