Pakistan’s cricket board (PCB) said all-rounder Khushdil Shah will miss the first Test against England with a fractured thumb but batsman Abid Ali is expected to return to training this week after being struck on the helmet while fielding on Sunday. Left-handed batsman Khushdil has been ruled out for up to three weeks after injuring his left thumb while batting during Saturday’s training session in Derby. Team mate Abid was struck on the helmet while fielding at forward short-leg during an intra-squad match on Sunday.
पाकिस्तान फैंस के लिए बुरी और अच्छी खबर दोनों है. बुरी खबर ये है कि पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज खुशदिल शाह चोट की वजह से पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. और अच्छी खबर ये है कि आबिद अली खतरे से बाहर हैं. यानी आबिद अली इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलते हुए दिखेंगे. अब आपको तफ्शीश से बताते हैं. दरअसल, अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से खुशदिल शाह को बाहर जाना पड़ा है. वहीँ, टीम के सलामी बल्लेबाज आबिद अली फील्डिंग के दौरान चोटिल हो बैठे. अभ्यास क्रिकेट मैच के तीसरे दिन फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर क्षेत्ररक्षण करते समय हेलमेट पर गेंद लगने से चोटिल हो गए थे.
#AbidAli #KhushdilShah #Pakistan