Bollywood actress Aishwarya Rai Bachchan and her daughter Aaradhya Bachchan have been admitted to Nanavati Hospital in Mumbai on Friday. Aishwarya Rai was earlier home-quarantined at home with daughter Aaradhya after being corona infected. But now the news is coming that he has been admitted to Nanavati Hospital. According to the information received so far, Aishwarya Rai and Aaradhya had trouble breathing, then doctors came home to check up. After this, the actress and her daughter have been admitted to Nanavati Hospital on the advice of doctors.
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को शुक्रवार को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद ऐश्वर्या राय को इससे पहले बेटी आराध्या के साथ घर पर होम क्वॉरेंटीन किया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या राय और आराध्या को सांस लेने में तकलीफ हुई तो डॉक्टर्स चेकअप करने के लिए घर पहुंचे। इसके बाद डॉक्टर्स की सलाह पर ऐक्ट्रेस और उनकी बेटी को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#AmitabhBchchan #AishwaryaRaiBchchan