Union Home Minister Amit Shah has been admitted to AIIMS, New Delhi. According to media reports, Shah has been admitted to the old private ward of AIIMS at two o’clock in the night … It is being told that he had mild fever … after which he was brought to AIIMS .. A team of doctors supervised him. She is Recently Amit Shah has won the battle against Corona. But now he has been admitted to AIIMS late night, where a team of doctors, led by doctor Randeep Guleria, is monitoring Amit Shah’s health.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक शाह को देर रात दो बजे एम्स के ओल्ड प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है…बताया जा रहा है कि उन्हें हल्का बुखार था…जिसके बाद उन्हें एम्स लाया गया..डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है. हाल ही में अमित शाह ने कोरोना से जंग जीती है. लेकिन अब देर रात उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में डॉक्टर्स की टीम अमित शाह के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं।
#AmitShah #AIIMS