Bollywood great actor Amitabh Bachchan has been found to be Corona positive. Amitabh Bachchan is admitted to Nanavati Hospital in Mumbai after being hit by Corona. After being found corona positive, Amitabh Bachchan himself gave information by tweeting. Abhishek Bachchan’s report also came positive an hour after the news of Amitabh Bachchan’s Corona positive came out. At the same time, let us tell you that the corona report of Jaya Bachchan and Aishwarya Bachchan has come negative. Regarding the health of Amitabh and Abhishek Bachchan, Maharashtra Health Minister Rajesh Tope said that the health of both is stable and there is nothing to worry about.
कोरोना महामारी का तांडव जारी है।हर रोज आंकड़े बढ़ रहे हैं ,..अब इस वायरस की चपेट में आने से सदी के महानायक भी नहीं बच सके। बॉलीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना की चपेट में आने के बाद अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी। अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव की खबर आने के एक घंटे बाद ही अभिषेक बच्चन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। वहीं आपको बता दें कि जया बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।वहीं अमिताभ और अभिषेक बच्चन की तबीयत के बारे में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि दोनों की सेहत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है.
#AmitabhBachchan #NanavatiHospital