Floods in the northeastern state of Assam are very bad and more than 26 districts are affected. Till July 22, 89 people have died due to floods in the state. Several districts including Barpeta, Dibrugarh, Kokrajhar, Tinsukia have been affected by the floods till Wednesday. With this, the number of affected people is 26,31,343. This information is given by the Assam State Disaster Management Authority (ASDMA).
असम में बाढ़ ने हाहाकार मचा रखा है. जहां बाढ़ से 26 से ज्यादा जिले प्रभावित हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी एएसडीएमए के मुताबिक असम में 22 जुलाई तक बाढ़ के कारण 89 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 26 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित है. एएसडीएमए की बाढ़ को लेकर जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार तक बारपेटा, डिब्रूगढ़, कोकराझार, तिनसुकिया सहित कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं।
#AssamFlood #Assam #SarbanandaSonowal