The comparisons between Virat Kohli and Babar Azam started to gain momentum after the newly-appointed Pakistan limited-overs skipper displayed similar rise to international cricket like the Indian captain. “If you want to compare me with someone, I would like to be compared to Pakistan’s players, instead of Virat Kohli. We have had legends like Javed Miandad, Younis Khan, Inzamam-ul-Haq. If you compare me to these legends, I will like it more and feel proud of my accomplishments,” Azam told reporters in a teleconference.
पाकिस्तान लिमिटेड ओवर के कप्तान बाबर आजम ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है कि उनकी तुलना विराट कोहली से न करो. बाबर आजम इस समय दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग में टॉप 5 में आते हैं. टेस्ट में वो 45 तो वनडे और टी20 में 50 से अधिक की औसत से रन बना रहे हैं. इसी कारण उनकी तुलना विराट कोहली से की जाती है. अब इस पर खुद बाबर आजम ने चुप्पी तोड़ी है. बाबर ने कहा, ‘‘मैं विराट कोहली से अपनी तुलना नहीं चाहता. बेहतर होगा मेरी तुलना पाकिस्तानी लीजेंड्स की जाए. जैसे जावेद मियांदाद, युसूफ या युनूस खान.’’ आपको बता दें, पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैच की सीरीज खेलने पहुंच गई है. वहां उन्होंने क्वारनटाइन के दौरान अपना ट्रेनिंग सेशन भी शुरू कर दिया है.
#BabarAzam #ViratKohli #PakistanTeam