Balwinder Singh Sandhu was an important member of the 1983 World Cup-winning side. In most games, he provided the first breakthroughs and helped set the ball rolling. The victory was a momentous occasion in Sandhu’s life and occupies a very special place in his heart. Hailing from a respected family, Sandhu emerged from Bombay (as Mumbai was known then) to represent India in eight Tests and 22 One-Day Internationals (ODIs).
साल 1983 में जब टीम इंडिया ने विश्वकप जीता तो पूरे देश में जैसे मानो क्रिकेट की क्रान्ति आ गयी. हर गली का बच्चा कपिल देव और सुनील गावस्कर बनना चाहता था. भारत ने उस दौर की सबसे मजबूत विंडीज की टीम को हराकर विश्वकप अपने नाम किया था. उस विश्वकप जीत की जब भी चर्चा होती है. तो एक नाम हमेशा छिप जाता है. बलविन्दर सिंह संधू का. 1983 के विश्वकप में बलविन्दर सिंह संधू भारत के लिए लकी मैस्कट साबित हुए. यानी कि जिस मुकाबले में बलविन्दर सिंह संधू ने भारत को ब्रेकथ्रू दिलाया. वो मैच भारत ने जीता था.
#BalwinderSandhu #1983WorldCup TeamIndia