On the one hand, in the absence of Bollywood actress Kangana Ranaut, BMC dropped the alleged illegal construction in her office. At the same time, BMC has exempted them from the 14-day home quarantine rule.Let us tell you that in view of the Kikorona virus epidemic, there is a rule in Mumbai that every person coming from outside will have to stay in Quartin for 14 days. But Kangana does not need to live in Quartin. According to an official, BMC has exempted Kangana from the 14-day home quarantine rules.
एक तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की गैरमौजूदगी में बीएमसी ने उनके ऑफिस में हुए कथित अवैध निर्माण को गिरा दिया. वहीं बीएमसी ने उन्हें 14 दिन के होम क्वारंटीन के नियम से छूट दी है.आपको बता दें किकोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मुंबई में नियम है कि बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति को 14 दिनों के लिए क्वांरटीन में रहना होगा. लेकिन कंगना को क्वांरटीन में रहने की जरूरत नहीं है. एक अधिकारी के मुताबिक बीएमसी ने कंगना को 14 दिनों के होम क्वारंटीन के नियमों से छूट दी है.
#KanganaRanaut #BMC #uddhavThackrey