Central Board of Secondary Education declared 12th result on Monday. Talking about the results compared to the students, girls have also been ahead in this. This year, the pass percentage of students has been 5.96 percent more than the students. This year, 92.15 percent girls have passed, compared to the increased pass percentage of boys 86.19 percent. Which is 5.96 percent more than boys. At the same time, Divyanshi Jain of Lucknow has created history by securing 600 out of 600 numbers in the 12th.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. छात्रों की तुलना में रिजल्ट की बात करें तो लड़कियां इसमें भी आगे रही हैं. इस साल छात्रों की तुलना में छात्रों का पास प्रतिशत 5.96 प्रतिशत अधिक रहा है. इस साल लड़कों के बढ़े पास प्रतिशत 86.19 प्रतिशत की तुलना में 92.15 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. जो कि लड़कों से 5.96 प्रतिशत अधिक है. वहीं लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने 12वीं में 600 में से 600 नंबर हासिल करके इतिहास रच दिया है.
#CBSEBoard12thResult2020 #DivyanshiJain #oneindiahindi