China पर एक और Digital strike, 47 Apps पर फिर लगाया बैन

China पर एक और Digital strike, 47 Apps पर फिर लगाया बैन

भारत ने और 47 चीनी ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला किया है। ये ऐप्स कुछ समय पहले बैन किए गए ऐप्स के क्लोन के तौर पर काम कर रहे थे। इनमें टिकटॉक, वी चैट से लेकर अली बाबा के ऐप्स यूसी न्यूज और यूसी ब्राउजर शामिल हैं। ये चीनी ऐप्स राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं। साथ ही कुछ ऐप डेटा शेयरिंग और प्राइवेसी के नियमों का उल्लंघन कर रही थीं।
चीन से सीमा पर तनाव के बाद सरकार ने इससे पहले 59 ऐप्स बैन किए हैं जिनमें कई लोकप्रिय ऐप्स शामिल थे। खबरों के अनुसार भारत सरकार ने 200 से ज्यादा चीनी ऐप्स की नई सूची तैयार की जा रही है और इसमें कुछ गेमिंग ऐप्स भी शामिल हैं, जिनमें PUBG और
अली एक्सप्रेस जैसे लोकप्रिय गेम भी हैं। भारत में इन गेमिंग ऐप्स के करोड़ों यूजर्स हैं। खबरों के अनुसार चीनी ऐप्स का लगातार रिव्यू किया जा रहा है और ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्हें फंडिंग कहां से हो रही है?
खबरों के अनुसार भारत सरकार अब ऐप्स के लिए नियम बना रही है, जिनका पालन सभी को करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो उन ऐप्स पर बैन होने का खतरा रहेगा।
साइबर सिक्योरिटी को मजबूत बनाने और भारतीय नागरिकों के डेटा को सिक्योर करने के लिए भारत सरकार ने बड़ा प्लान बनाया है।

Webdunia,News,chinese apps banned in india