China’s remote sensing satellite Jilin-1 Gaofen-02C satellite missed orbit on Saturday. China satellite launched with half-baked preparations failed to reach its target And crashed in the middle of the sky. The satellite was launched from Kuikhu-1A rocket from the Jikuan Satellite Launch Center at 1.20 pm local time on Saturday. According to Chinese government media Global Times, the launch center said that the operation was unsuccessful due to the unusual performance of the rocket.
चीन का रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट जिलिन-एक गोफेन 02-सी (Jilin-1 Gaofen-02C Satellite) शनिवार को कक्षा में पहुंचने से चूक गया।दरअसल आधी-अधूरी तैयारियों के साथ लॉन्च किया गया चीन का सैटेलाइट अपने लक्ष्य तक पहुंचने में फेल रहा और बीच आसमान में ही भटक कर क्रैश हो गया. इस सैटेलाइट को स्थानीय समयानुसार शनिवार दोपहर एक बजकर दो मिनट पर जिकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से कुआझु-1ए राकेट से लॉन्च किया गया था। चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के अनुसार प्रक्षेपण केंद्र ने कहा कि रॉकेट के असामान्य प्रदर्शन के चलते यह अभियान असफल रहा
#China #Jilin-1Gaofen-02C satellite