As China has imposed the draconian national security law in Hong Kong, Rajiv Kumar Chander, India’s ambassador and permanent representative to the United Nations in Geneva, on Wednesday appealed to the world body to address the concerns ‘seriously and objectively’. He also stated that India has been keeping a close watch on the recent developments in Hong Kong.
भारत का कहना है कि हांगकांग में भारी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं. ऐसे में चीन के कदम से इस वैश्विक वित्तीय केंद्र के स्वतंत्रता और स्वायत्तता को चोट पहुंचेगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि राजीव. के. चंदर ने कहा, “हांगकांग को बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय ने घर बनाया है. हमने हांगकांग में हो रहे घटनाक्रमों को लेकर कई चिंताजनक बातें सुनी हैं. हमें उम्मीद है इस मसले से संबंधित सभी पक्ष ध्यान देंगे और इसका बेहद गंभीरतापूर्ण तरीके से समाधान निकाला जाएगा.”
#China #HongKong #India #UNHRC