Charlie Peng was not only successfully running a transnational hawala racket but he was also part of a spy ring. Peng is presently being questioned by multiple probe agencies including the Income Tax department. Sources say interrogation of Peng has revealed that Chinese intelligence agencies through him tried to bribe Tibetans living in exile in Delhi.
भारत में रहकर हवाला रैकेट चला रहा चार्ली पेंग एक जासूसी नेटवर्क का भी हिस्सा था। उसने अन्य चीनी नागरिकों के साथ मिलकर चीनी शेल कंपनियों के नाम से बैंक खाते खोले और करीब 1000 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की। फिलहाल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से लेकर कई एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पेंग ने खुलासा किया है कि चीनी खुफिया एजेंसियों ने उसके जरिए दिल्ली में निर्वासन में रह रहे तिब्बतियों को घूस देने की कोशिश की।
#HawalaRacket #CharliePeng #DalaiLama #OneindiaHindi