Chris Gayle new song ‘Too Hot’ released during COVID-19 Lockdown. Chris Gayle has also become a singer. He has released his song on Instagram. Gayle has been seen many times celebrating the party at home when cricket is not there due to Coronavirus. He has also prepared a party song according to his mood.
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल अब सिंगर भी बन गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना गाना रिलीज किया है। गेल कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट नहीं होने पर घर में ही पार्टी मनाते कई बार नजर आए हैं। उन्होंने अपने मूड के हिसाब से ही पार्टी सांग भी तैयार किया है। खास बात है कि गेल ने इस गाने को अपने बंगले में ही शूट करवाया है। वीडियो में उनके आलीशान बंगले की खूबसूरती दिखाई देती है।
#ChrisGayle #ChrisGayleSong #TooHotSong