एक मिनट में रंक से राजा बन गया ये मजदूर, Corona काल में मिला 50 लाख का Diamond

एक मिनट में रंक से राजा बन गया ये मजदूर, Corona काल में मिला 50 लाख का Diamond

मध्यप्रदेश के पन्ना की धरती ने आनंदी लाल कुशवाहा को एक मिनट में रंक से राजा बना दिया। दरअसल पन्ना जिले की एक खदान से आनंदी लाल कुशवाहा नाम के एक मजदूर को बेशकीमती उज्जवल क्वालिटी का हीरा मिला, जिसकी कीमत 50 लाख आंकी जा रही है। अमुमन 1 कैरेट हीरे का मूल्य पांच लाख होता है और यह जो हीरा मिला है उसका वजन 10 कैरेट से ज्यादा है।
#PannaDiamond

diamond in panna,diamond mining project,diamond mines