Experts have time and again recommended cleaning and disinfecting of surfaces and objects, including food items, to prevent the spread of coronavirus.While there is no concrete evidence of the virus being transmitted through food, it is recommended that fruits and vegetables are washed properly before consumption.
कोरोना संक्रमण के बीच मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जैसे आप सतर्क हैं. वैसी ही साफ सफाई का ध्यान रखना भी आपके लिए इस दौर में काफी जरूरी है. न सिर्फ अपनी साफ सफाई…बल्कि आपके खाने पानी के सामानों का भी साफ होना बेहद जरूरी है. कोरोना संक्रमण के बीच हम बाहर से जो चीजें खरीदकर लाते हैं, उसकी ठीक से सफाई करना एक बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है. जानिए फल और सब्जियों को कैसे करें साफ
#Coronavirus #FSSAI #Vegetables