In view of the increasing cases of corona in Baran district of Rajasthan, now lockdown has been put again. The lockdown has been imposed in the district for 22 to 27 August i.e. for six days. These orders have been issued by Baran District Magistrate Indra Singh Rao. During this time, all types of shops will be closed except essential services. Also, the Indira Rasoi Yojana launched a day before by the state government will also be started.
राजस्थान के बारां जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिले में 22 से 27 अगस्त के लिए यानी छह दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. बारां जिला मजिस्ट्रेट इंद्र सिंह राव द्वारा ये आदेश जारी किए गए हैं। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही राज्य सरकार द्वारा एक दिन पहले शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना भी शुरू रहेगी।
#RajasthanNews #BaranLockdown #Coronavirus