The cases of corona are increasing in the country and the world … The biggest reason for the outbreak of this epidemic is that its medicine has not been able to be invented till now. But now it is being said that Corona has become the cheapest medicine for the virus. He has also got permission to bring it to the market. According to a report, the drug company has received permission from the Drug Controller General of India, ie DCGI, to bring this drug into the market. One tablet of this medicine will be available for only 59 rupees.
देश और दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं…इस महामारी के फैलने का सबसे बड़ा कारण ये है कि अब तक इसकी दवा इजाद नहीं हो सकी है.दुनिया भर में मेडिसिन क्षेत्र के वैज्ञानिक इसकी कारगर दवाई बनाने में जुटे हुए हैं लेकिन अब कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस की सबसे सस्ती दवा बन चुकी है. उसे बाजार में लाने की अनुमति भी मिल गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस दवा को बाजार में लाने के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानि की DCGI से दवा कंपनी को अनुमति मिल चुकी है. इस दवा की एक टैबलेट मात्र 59 रुपए में मिलेगी
#Coronavirus #Covid19