Corona संक्रमण से निपटने के लिए UP में होगा Serological Survey,जानिये क्या है खास वनइंडिया हिंदी

Corona संक्रमण से निपटने के लिए UP में होगा Serological Survey,जानिये क्या है खास वनइंडिया हिंदी

Health department will conduct serological survey to find out the corona infection level in Uttar Pradesh. According to the information, it is likely to start from August 5. In this survey, antibodies will be tested by taking blood samples of random people and know how the immunity is in the samples.
For this, the Health Department is purchasing one lakh kits, so that these tests will be done place by place. In the initial survey, districts including Agra, Meerut are being included, where the infection is now decreasing after the maximum.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण स्तर का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सीरोलॉजिकल सर्वे कराएगा. जानकारी के मुताबिक, 5 अगस्त से इसकी शुरुआत की संभावना है. इस सर्वे में रैंडम लोगों के खून के नमूने लेकर एंटीबॉडी की जांच होगी और पता किया जायेगा कि कैसे नमूनों मे प्रतिरोधक क्षमता कैसी है.
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एक लाख किट खरीद रहा है, जिससे ये परीक्षण जगह जगह किया जायेगा. शुरूआती सर्वे में आगरा, मेरठ सहित ऐसे जिलों का शामिल किया जा रहा है ,जहां संक्रमण अधिकतम होने के बाद अब कम हो रहा है.
#Coronavirus #SerologicalSurvey #AgraMeerut

Corona, Uttar pradesh, serological survey