Corona virus cases are increasing rapidly in the country … Meanwhile, a good news is that the trial of Corona vaccine prepared at Oxford University will start in India as well. This process will be started after getting the license. This information was given by an Indian company partnering with researchers in Britain. According to the Medical General Lancet, the results of the human trials of the Oxford University’s Corona vaccine have been positive … the results of the AZD1222 vaccine in clinical trials have been effective. No serious side effects have been observed.
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं…इस बीच एक अच्छी खबर ये कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में तैयार कोरोना वैक्सीन का ट्रायल भारत में भी शुरू होगा. लाइसेंस मिलने के बाद ये प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ब्रिटेन में रिसर्चर्स के साथ भागीदारी करने वाली भारतीय कंपनी ने ये जानकारी दी. मेडिकल जनरल लैंसेट के मुताबिक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन के ह्यमून ट्रायल के नतीजे सकारात्क रहे हैं…क्लीनिकल ट्रायल में AZD1222 टीके के नतीजे असरदार रहे हैं. इसके किसी तरह के गंभीर साइड इफेक्ट्स देखने को नहीं मिले हैं.
#CoronaVaccine #Covid19Vaccine #OxfordUniversity