In India also, the number of infected is increasing continuously, but now the condition of the capital of the country, ie Delhi, is improving rapidly. People are recovering quickly here. At the same time the number of infected is also decreasing. In such a situation, people are now curious to know what the government of Delhi has done that there has been a sharp decline in the cases of corona infection, whereas it was being called the ‘biggest corona hotspot’ of the country a few days ago. It has been named the ‘Delhi Model’. Let us know what is this ‘Delhi model’, which is now being discussed not only in the country but also abroad.
भारत में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन अब देश की राजधानी यानी दिल्ली की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। यहां लोग जल्दी ठीक हो रहे हैं। साथ ही संक्रमितों की संख्या भी घटती जा रही है। ऐसे में अब लोग यह जानने को उत्सुक हो रहे हैं कि आखिर दिल्ली की सरकार ने ऐसा क्या किया कि कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज गिरावट आ गई जबकि कुछ दिन पहले इसे देश का ‘सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट’ कहा जा रहा था। इसे ‘दिल्ली मॉडल’ नाम दिया गया है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये ‘दिल्ली मॉडल’, जिसकी चर्चा अब देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है।
#Delhimodel #Coronavirus #Arvindkejriwal