coronavirus:भारत में 5 जगहों पर Oxford Covid Vaccine के ह्यूमन ट्रायल का अंतिम चरण वनइंडिया हिंदी

coronavirus:भारत में 5 जगहों पर Oxford Covid Vaccine के ह्यूमन ट्रायल का अंतिम चरण वनइंडिया हिंदी

Preparations have been completed at five locations across the country for the third and final human trial of Corona Vaccine, developed towards Oxford-AstraZeneca for treatment of Kovid-19. Renu Swaroop, Secretary, Department of Biotechnology, gave this information on Monday. He told that this is an important step, because it is necessary to have data available inside the country before giving vaccine to Indians. Let us tell you that Oxford and its partner AstraZeneca have chosen the world’s largest vaccine maker ‘The Serum Institute of India’ for its production after the success of the vaccine.
कोविड-19 के इलाज के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की तरफ विकसित कोरोना वैकसीन के तीसरे और अंतिम ह्यूमन ट्रायल के लिए देश भर में पांच जगहों पर तैयारी पूरी कर ली गई है. जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव रेणु स्वरूप ने सोमवार को ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये एक जरूरी कदम है, क्योंकि भारतीयों को टीका देने से पहले देश के अंदर आंकड़े उपलब्ध होना आवश्यक है. आपको बता दें कि ऑक्सफोर्ड और इसके साझेदार एस्ट्राजेनेका ने टीके की सफलता के बाद विश्व के सबसे बड़े टीका निर्माता ‘द सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ को इसके उत्पादन के लिए चुना है.
#Coronavirus #Covid19

Oxford COVID-19 vaccine,COVID-19 vaccine,Oxford-AstraZeneca vaccine