India continues to remain on the Level 4 of the travel advisory along with China and more than 50 other countries. This means Americans are still advised against travel to India because of the increasing coronavirus cases. “Exercise increased caution in India due to crime and terrorism.
कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्व में जारी है। इसी बीच अमेरिका ने भारत और चीन सहित विदेश जाने वाले अपने नागरिकों के लिए एक नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। भारत को लेवल -4 श्रेणी में रखा गया है। यानी यात्रा न करने की सलाह दी गई है। वहीं चीन को भी इसी श्रेणी में रखा गया है। बता दें कि चीन के वुहान शहर में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। पिछले सात महीने में संक्रमण से सात लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं लगभग दो करोड़ मामले सामने आ गए हैं।
#Coronavirus #COVID-19 #America #China