Corona virus is constantly increasing in the country. The figure has crossed 12 lakh 41 thousand. At the same time, the situation in Bihar is bad due to corona. Patients are not getting beds, those who got beds are yearning for health facilities. Meanwhile, 400 contractual nurses of Patna AIIMS have gone on strike.
देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते जा रहे है. आंकड़ा 12 लाख 41 हजार के पार कर गया है. वहीं बिहार में कोरोना के कारण हाल बुरे है. मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है, जिनको बेड मिल गया, वो स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तड़प रहे हैं. इस बीच पटना एम्स की 400 कॉन्ट्रैक्चुअल नर्सें हड़ताल पर चली गई हैं.
#Coronavirus #NurseStrike #oneindiahindi