India’s pharmaceutical industry will be able to produce COVID-19 vaccines not just for the country but also for the entire world, Microsoft co-founder and philanthropist Bill Gates has said. A lot of "very important things have been done" in India and its pharmaceutical industry is doing work "to help make the coronavirus vaccine building on other great capacities that they have used for other diseases,"
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने कहा है कि भारत के पास इतनी क्षमता है कि वह पूरी दुनिया के लिए कोविड-19 की वैक्सीन बनाकर उसे सप्लाई कर सके. भारतीय दवा उद्योग सिर्फ अपने देश के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए वैक्सीन बनाने की क्षमता रखता है. बिल गेट्स ने कहा कि भारतीय दवा उद्योग () भारत में कोरोना मरीजों को दवा दे ही सकता है. साथ ही वो पूरी दुनिया के मरीजों के लिए भी कोरोना वायरस की वैक्सीन की सप्लाई कर सकता है. उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर काफी महत्वपूर्ण काम हुए हैं. सिर्फ वैक्सीन बनाने को लेकर नहीं बल्कि कोरोना से जुड़े रिसर्च में भी भारतीय वैज्ञानिक और दवा कंपनियों ने दुनिया की काफी मदद की है.
#IndianPharmaceuticalIndustry #Covid-19Vaccine #BillGates