China has put its homegrown coronavirus vaccines on display for the first time, as the country where the contagion was discovered looks to shape the narrative surrounding the pandemic.High hopes hang on the small vials of liquid on show at a Beijing trade fair this week vaccine candidates produced by Chinese companies Sinovac Biotech and Sinopharm.
चीन ने दुनिया के सामने अपने यहां बनी कोरोनावायरस की पहली वैक्सीन पेश कर दी है. चीनी कंपनी सिनोवैक बायोटेक और सिनोफॉर्म ने इसे तैयार किया है. फिलहाल इसे बाजार में नहीं उतारा गया है लेकिन निर्माताओं को उम्मीद है कि तीसरे चरण का ट्रायल पूरा होने के बाद इस साल के अंत तक इसे बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा.
#Coronavirus #Vaccine #China #OneindiaHindi