The cases of corona virus are constantly increasing. At the same time, work is also being done on the vaccine in the country to fight with Corona. Now Health Ministry Secretary R Bhushan said on Thursday that at present, three vaccines are on the stage of clinical trial. These three vaccines are being made in the US, UK and China. Two vaccines have been produced indigenously in India. These vaccines are in Phase One and Two’s clinical trials.
कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. वहीं कोरोना से जंग के लिए देश में वैक्सीन पर भी काम हो रहा है. अब स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव आर भूषण ने गुरुवार को कहा कि वर्तमान समय में तीन वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल की स्टेज पर हैं. ये तीन वैक्सीन यूएस, यूके और चीन में बन रहे हैं. भारत में स्वदेशी रूप से दो वैक्सीन को तैयार किया गया है। ये वैक्सीन फेज वन और टू के क्लीनिक ट्रायल में हैं.
#Coronavirus #HealthMinistry #oneindiahindi