Amidst the growing outbreak of Coronavars, scientists have now made another confirmation that covid 19 is also spreading through the air. Therefore, the risk of corona has increased. In such a situation, it is important for us to know how the Corona airborne transmission is different from the droplet transmission? Not only this, what can we do to stay safe from the spread of corona virus in the air. The WHO on Thursday issued new guidelines for the spread of coronovirus which said that there are some reports of corona virus spreading in the air.
कोरोनावारस के बढ़ते प्रकोप के बीच अब वैज्ञानिकों ने एक और पुष्टि कर दी है कि कोविड 19 हवा के जरिए भी फैल रहा हैं। इसलिए कोरोना का खतरा और बढ़ गया है। ऐसे में हमारे लिए ये जानना जरुरी है कि कोरोना एयरबोर्न ट्रांसमिशन ड्रॉपलेट ट्रांसमिशन से कैसे अलग है? इतना ही नहीं हवा में फैले कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए क्या कर सकते हैं।WHO ने गुरुवार को कोरोनोवायरस के फैलाने को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए जिसमें कहा गया कि कोरोना वायरस के हवा में फैलने की कुछ रिपोर्ट हैं।
#Coronavirus #Covid19 #WHO