The coronavirus continues to wreak havoc all over the world today. There is currently no vaccine to treat this epidemic. But plasma therapy is being effective in the treatment of corona patients. In such a situation, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Thursday launched the country’s first plasma bank. This will prove to be a big step towards the treatment of patients fighting Corona virus in Delhi. But it is very difficult to get plasma. There are some conditions for donating plasma, due to which the number of qualified donors will be available, it will be difficult to say anything.
कोरोना वायरस का कहर आज पूरी दुनिया में जारी है. इस महामारी के इलाज के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन नहीं सामने आई हैं. लेकिन कोरोना मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी कारगार हो रही है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को देश के पहले प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की. कोरोना वायरस से लड़ रही दिल्ली में मरीजों के इलाज की दिशा में ये बड़ा कदम साबित होगा. लेकिन प्लाज़्मा मिलने में बहुत मुश्किलें आती हैं. प्लाज़्मा डोनेट करने को लेकर कुछ शर्तें होती हैं, जिनके चलते कितनी संख्या में योग्य डोनर मिल पाएंगे, इसपर कुछ कहना मुश्किल होगा
#PlasmaTherapy #ArvindKejriwal #oneindiahindi