Corona infections in the country are steadily increasing. At present, the number of corona patients in the country has crossed 9 lakh. Meanwhile, ICMR DG Balaram Bhargava said that 60 percent of the world’s vaccines are made in India, so India is very important for the vaccine of Kovid 19. Two companies in the country are engaged in the manufacture of Corona vaccine. Both companies are testing the vaccine at 1000 people at different sites.
देश में कोरोना संक्रमण के लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. फिलहाल देश में कोरोना मरीजों की संख्या 9 लाख के पार चली गई है. इस बीच ICMR के डीजी बलराम भार्गव ने कहा कि दुनिया की 60 प्रतिशत वैक्सीन भारत में बनती हैं इसलिए भारत कोविड19 की वैक्सीन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. देश में दो कंपनियां कोरोना वैक्सीन तैयार करने में लगी हुई हैं। दोनों ही कंपनियां अलग-अलग साइटों पर 1000 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल कर रही हैं।
#Coronavirus #ICMR #oneindiahindi