Corona is not taking the name of the havoc. Every day the number of patients suffering from corona is increasing. But the relief news is that active cases are only 22.2 percent of the total cases. The recovery rate in India is now more than 75 percent. This information was given by Rajesh Bhushan, Secretary, Ministry of Health. Bhushan said that so far more than 3.6 crore investigations of corona virus have been done in the country.
कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. लेकिन राहत भरी खबर ये हैं कि सक्रिय मामले कुल मामलों का केवल 22.2 प्रतिशत ही हैं. भारत में रिकवरी दर अब 75 प्रतिशत से अधिक है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने दी. भूषण ने बताया कि अब तक देश में कोरोना वायरस की 3.6 करोड़ से ज्यादा जांच की जा चुकी हैं.
#Coronavirus #CoronaRecoveryRate #oneindiahindi