Coronavirus havoc is increasing in the country. Every day Corona’s record cases are coming out. Now army soldiers are also coming in the grip of this. A large number of staff posted in various army units in Jabalpur have been found infected. So far, the report of more than 70 soldiers has come positive. Within the last 3 days, about 45 soldiers have been found corona infected in Jabalpur city.
देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड केस सामने आ रहे हैं. अब इसकी चपेट में सेना के जवान भी आने लगे हैं. जबलपुर में सेना की विभिन्न इकाइयों में तैनात स्टाफ बड़ी संख्या में संक्रमित पाया गया है. अब तक 70 से ज़्यादा जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. इसमें सेना की अलग-अलग रेजिमेंट और प्रशिक्षण संस्थानों के जवान शामिल हैं. बीते 3 दिन के अंदर ही जबलपुर शहर में करीब 45 सैनिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
#MadhyaPradesh #IndianArmy #Coronavirus