After Maharashtra, Delhi, the infection is spreading rapidly in Tamil Nadu, Telangana, Karnataka, West Bengal, Kerala and Assam. There is a possibility of community transition in these states. All such patients are coming out, whose travel history is not known. That is, it is difficult to know how they got infected. In view of this, state governments are resorting to serological survey, grid tracing and random antigen testing
महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, केरल और असम में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इन राज्यों में सामुदायिक संक्रमण की आशंका जताई जाने लगी है। तमाम ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री का पता ही नहीं चल रहा। यानी वे संक्रमित कैसे हुए, यह पता करना मुश्किल हो रहा है। इसे देखते हुए राज्य सरकारें सिरोलॉजिकल सर्वे, ग्रिड ट्रेसिंग और रैंडम एंटीजन टेस्टिंग का सहारा ले रही हैं।
#Coronavirus #Covid19