Corona cases are constantly increasing in Jharkhand … In such a situation, the Government of Jharkhand has made up its mind to ignore the Corona rules in the state and to take strict action against those who do not wear masks … In Jharkhand, no longer a mask A fine of Rs lakh and a jail term of 2 years can be imposed. Explain that there is a provision of jail and fine for not following the guidelines during the Kovid-19 epidemic in the state. In fact, the Jharkhand cabinet passed the Infectious Diseases Ordinance 2020 on Wednesday. It says that a fine of Rs 1 lakh will be imposed against those who violate the security protocol and those who do not wear masks.
झारखंड में कोरोना के मामलों मे लगातार इजाफा हो रहा है..ऐसे में झारखंड सरकार ने राज्य में कोरोना नियमों की अनदेखी और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है…झारखंड में अब मास्क नहीं लगाने पर एक लाख रुपये का जुर्माना और 2 साल की जेल हो सकती है. बता दें राज्य में कोविड-19 महामारी के दौरान गाइडलाइंस का पालन न करने पर जेल और जुर्माने की सजा का प्रावधान किया गया है.दरअसल झारखंड कैबिनेट ने बुधवार को संक्रामक रोग अध्यादेश 2020 को पारित कर दिया. इसमें कहा गया है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
#Jharkhand #Coronavirus