In Maharashtra, the Aadhaar card has been made compulsory to purchase the corona virus (Covid-19) medicine. Remadecivir and tolizumab will be used in BMC hospitals only after approval. In this regard, the Food and Drug Administration of Maharashtra has issued a circular, which states that a patient’s relative will have to give Aadhaar card, doctor’s prescription, consent form, corona virus report and contact related information to purchase the medicine.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) की दवा खरीदने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। रेमडेसिवीर और तोसलिजुमाब का बीएमसी अस्पतालों में इस्तेमाल केवल मंजूरी के बाद ही किया जाएगा। इसको लेकर महाराष्ट्र के फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें लिखा है कि मरीज के रिश्तेदार को दवा खरीदने के लिए आधार कार्ड, डॉक्टर का प्रेस्क्रिप्शन, कंसेंट फॉर्म, कोरोना वायरस रिपोर्ट और कॉन्टेक्ट संबंधित जानकारी देनी होगी।
#Coronavirus #Maharashtra #Rmdesivir