In view of the Corona virus infection, the Maharashtra government also ordered people traveling by air in Mumbai to stay home quarantined for 14 days to prevent the number of infected from increasing. It would be necessary to stay in home isolation. This rule will also apply to those traveling by domestic flights. BMC on Friday changed the quarantine rules. On behalf of BMC, it has been said that keeping in mind the corona epidemic, all domestic passengers coming to Mumbai by flight will be required to stay in home isolation for 14 days.
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने संक्रमितों की संख्या को बढ़ने से रोकने के लिए मुंबई में हवाई सफर करके आने वाले लोगों को भी 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने का आदेश दिया .अब फ्लाइट से मुंबई जाने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन होम आइसोलेशन में रहना जरूरी होगा। ये नियम घरेलू उड़ानों से सफर करने वालों पर भी लागू होगा। बीएमसी ने शुक्रवार को क्वारंटीन के नियमों में बदलाव किया है। बीएमसी की तरफ से कहा गया है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट से मुंबई आने वाले सभी घरेलू यात्रियों को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना जरूरी होगा।
#Mumbai #Coronavirus