Corona virus cases are increasing in the country … Corona cases have broken all previous records on Thursday … 75,760 new cases of corona have been reported in the last 24 hours … Meanwhile, the Union Ministry of Health has released TB Issued a guideline for all the victims. According to the new guidelines of the ministry, TB patients have been advised to undergo corona examination. The Ministry has stated that the risk of corona infection in patients suffering from TB is more than double that of others. Therefore, all patients with TB should undergo corona examination.
देश में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं…गुरुवार को तो कोरोना के मामलों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए…पिछले 24 घंटे कोरोना के 75,760 नए मामले सामने आए हैं…इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीबी से पीडि़त सभी मरीजों के लिए एक गाइडलाइन जारी की.. मंत्रालय की नई गाइडलाइन के मुताबिक टीबी मरीजों को कोरोना जांच कराने की सलाह दी गई है। मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि टीबी से पीड़ित मरीजों में कोरोना संक्रमण का खतरा अन्य लोगों की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा होता है। इसलिए टीबी के सभी मरीजों की कोरोना जांच होनी चाहिए।
#Coronavirus #TBPatients