On Tuesday, it said a vaccine had been given regulatory approval after less than two months of testing on humans. But experts were quick to raise concerns about the speed of Russia’s work, and a growing list of countries have expressed scepticism.Scientists in Germany, France, Spain and the US have all urged caution.
रूस के कोरोना वायरस वैक्सिन पर दुनियाभर में सवाल उठाए जा रहे हैं. जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और अमेरिका सहित कई देशों को रूस की इस वैक्सीन पर भरोसा नहीं है. वहीं रूस ने उठ रहे दुनिया के सवालों को बेबुनियाद बताया है. रूस ने वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को आधारहीन बताते हुए उसे खारिज कर दिया है.
#Coronavirus #Covid-19 #Russia #Vaccine