Yogguru Ramdev’s Patanjali Ayurved and Divya Yoga Mandir Trust has received a setback from the High Court. The Madras High Court has imposed a fine of Rs 10 lakh against Patanjali Ayurved and Divya Yoga Mandir Trust. This fine has been imposed on Coronil. The court had already barred the Patanjali company from using the trademark coronil on the application of Chennai-based company Arudra Engineering Limited.
योगगुरु रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को हाई कोर्ट से झटका लगा है. मद्रास हाई कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ 10 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है. ये जुर्माना कोरोनिल को लेकर लगाया गया है. चेन्नई की कंपनी अरूद्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड की अर्जी पर कोर्ट ने पहले ही पतंजलि कंपनी को ट्रेडमार्क कोरोनिल का इस्तेमाल करने से रोक दिया था
#Coronil #Patanjali #oneindiahindi