The Indian National Congress since Independence has always had a Gandhi acting as the topmost and the sole power centre in the party. During the time of independence it was the first prime minister Jawarharlal Nehru, then came his daughter and the only female prime minister of India - Indira Gandhi.
कांग्रेसपार्टी के ज्यादातर नेता सोनिया या राहुल को ही पार्टी अध्यक्ष के तौर पर देखना चाहते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस गांधी परिवार के साए से बाहर नहीं रह सकती है. पर ऐसा भी नहीं है, क्योंकि देश की आजादी के बाद अबतक पार्टी के 19 अध्यक्ष हुए हैं जिसमें सिर्फ 5 ही गांधी परिवार से रहे. जबकि 14 अध्यक्ष का गांधी परिवार से दूर-दूर तक नाता नहीं रहा. हालांकि, गांधी परिवार के सदस्य भले ही पांच हुए हों, लेकिन पचास सालों तक उनके हाथों में ही पार्टी की कमान रही.
#CWCMeeting #Congress #SoniaGandhi