The court gave its verdict in the 20-year-old defense deal corruption case. On Thursday, Rouse Avenue Court of New Delhi has given this decision. Former Samata Party president Jaya Jaitley has been sentenced to 4 years in prison for alleged corruption in the defense deal. The court has also imposed a fine of Rs 1 lakh on all three. Also, the court has ordered all three to be surrendered.
20 साल पुराने रक्षा सौदा भ्रष्टाचार के मामले में अदालत ने अपना फैसला सुनाया. गुरुवार को नई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. रक्षा सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली को 4 साल की कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने तीनों पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. साथ ही कोर्ट ने तीनों को सरेंडर करने का आदेश दिया है.
#JayaJaitley #CorruptionCase #oneindiahindi