A girl crushed an ice cream vendor and two other people from her high-speed BMW car on Friday night at Amar Colony area of Delhi. All three people were badly injured in this incident. Police has arrested a girl named Roshni Arora in this case. Roshni Arora is a fashion designer.
दक्षिण दिल्ली के अमर कॉलानी थाना क्षेत्र में एक High Profile मामला सामने आया है। एक लड़की ने अपनी तेज रफ़्तार बीएमडब्लू कार से तीन लोग को रौंद दिया और मौके से फरार हो गई. इस घटना में तीनों लोग बुरी तरह घायल हुए हैं.घटना शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे की है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी रोशनी अरोड़ा को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लड़की का नाम रोशनी अरोड़ा है और वो फैशन डिज़ाइनर है। हालांकि बाद में उसको जमानत मिल गई है.
#Delhi #DelhiPolice #FashionDesignerBMWAccident