The Delhi Metro Tuesday announced steep pay cuts for its employees on account of an “extreme adverse financial” crisis it is facing, with its services suspended for nearly five months amid the Covid-19 breakout, according to the corporation’s records.Watch video,
कोरोना संकट और लॉकडाउन का असर लोगों की नौकरी और सैलरी पर भी पड़ रहा है. अब दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों की सैलरी कट करने का ऐलान किया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इस संबंध में औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया है.दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अगस्त महीने से ही कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं और भत्ते में 50 फीसदी की कटौती की जाएगी. देखें वीडियो
#DelhiMetro #Coronavirus #DMRC