The torrential rains in the Delhi NCR on Sunday morning provided relief from the heat and at the same time increased the problems of the people. After the rain, the whole of Delhi became watery. There was waterlogging in many places and a flood-like situation. Meanwhile, the Meteorological Department has issued an alert for heavy rain in Delhi-NCR for the next three days.
दिल्ली एनसीआर में रविवार सुबह सुबह हुई मसलाधार बारिश ने गर्मी से राहत दी है तो साथ ही लोगों की परेशानी बढ़ा दी। बारिश के बाद पूरी दिल्ली पानी पानी हो गई. कई जगहों पर जलभराव हो गया और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली- एनसीआर में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
#DelhiWeather #DelhiRain #IMD