Congress leader Rahul Gandhi’s views on Modi government surrounded on economy front continue .. On Thursday, Rahul Gandhi released the second part of his video series on the issue of economy. In this video, Rahul Gandhi once again surrounded the Modi government on the issue of demonetisation and called it a decision against the poor. Sharing the video, Rahul said that Modi’s ‘cash-free’ India is actually ‘labor-farmer-small businessman-free India’. The dice that was thrown on 8 November 2016 had a terrible result on 31 August 2020. Apart from the decline in GDP, watch my video to learn how demonetisation broke the unorganized economy of the country. "
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर घिरी मोदी सरकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हममले जारी हैं.. गुरुवार को राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर अपनी वीडियो सीरीज का दूसरा हिस्सा जारी किया. इस वीडियो में राहुल गांधी ने एक बार फिर नोटबंदी के मसले पर मोदी सरकार को घेरा और इसे गरीबों के खिलाफ वाला फैसला बताया. वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी जी का ‘कैश-मुक्त’ भारत दरअसल ‘मजदूर-किसान-छोटा व्यापारी’ मुक्त भारत है. जो पांसा 8 नवंबर 2016 को फेंका गया था, उसका एक भयानक नतीजा 31 अगस्त 2020 को सामने आया. GDP में गिरावट के अलावा नोटबंदी ने देश की असंगठित अर्थव्यवस्था को कैसे तोड़ा ये जानने के लिए मेरा वीडियो देखिए."
#RahulGandhi #PMModi